Monday, November 4, 2019

पुलिस-वकील झड़प: पुलिस हेड कॉर्टर के बाहर प्रदर्शन

नई दिल्ली
तीस हजारी कोर्ट में झड़प के बाद देश के विभिन्न कोर्टों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। इसके खिलाफ अब दिल्ली पुलिस के जवानों ने हड़ताल बुलाई है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस हेड क्वॉर्टर के बाहर पुलिसवाले एकत्रित हुए।

इससे पहले सोमवार को साकेत और कड़कड़डूमा कोर्ट में पुलिसवालों को पीटने की विभिन्न घटनाएं सामने आई थीं। पुलिसवाले उनपर हो रहे इन हमलों के खिलाफ यह प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिसवालों की डिमांड है कि उनपर हमले करनेवालों पर ऐक्शन लिया जाएगा।


पुलिस के साथ आईपीएस असोसिएशन
कानून की रक्षा करने वाले और कानून को प्रैक्टिस करने वाले आपस में लड़े-भिड़े तो इसकी हर तरफ से निंदा हुई। वहीं, आईपीएस असोसिएशन ने सोमवार को घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। असोसिएशन ने अपील की है कि तथ्य लोगों के सामने है लिहाजा इस पर संतुलित नजरिया अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि पूरे देश की पुलिस, उन सभी पुलिसकर्मियों के साथ खड़ी है जिनपर हमला हुआ है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पुलिस-वकील झड़प: पुलिस हेड कॉर्टर के बाहर प्रदर्शन