नई दिल्ली
सराय रोहिल्ला इलाके में तीन भाइयों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मरने वाले का नाम फिरोज है। पुलिस कह रही है कि वह सराय रोहिल्ला इलाके का बैड कैरेक्टर था। वह कई छोटी मोटी चोरियों में गिरफ्तार हो चुका था। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के साथ फिरोज का गाली गलौज को लेकर झगड़ा हुआ था। तीनों ने फिरोज की हत्या कर दी। 2 भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे की तलाश जारी है।
डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज ने बताया कि फिरोज (22) परिवार के साथ जखीरा मार्केट में बंजारा मस्जिद के पास रहता था। छोटा मोटा काम करता था और सराय रोहिल्ला थाने में कई बार चोरी के आरोप में अरेस्ट हो चुका है। उसका मुश्ताक, छिद्दी और अशफाक (तीनों की उम्र 20 से 22 साल) के साथ झगड़ा हुआ था।
तीनों भाई मोती नगर के पास झुग्गियों में रहते हैं। अशफाक की शीशे की दुकान है। फिरोज और आरोपी एक दूसरे को जानते थे और आते जाते एक दूसरे की टांग खिंचाई करते थे। बताया जा रहा है कि बीती रात फिरोज ने कथित तौर पर आरोपियों को मां की गाली दी थी, जिसका बदला लेने के लिए तीनों भाइयों ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, फिरोज की चाकू मारकर हत्या की गई, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। एसएचओ लोकेंद्र सिंह की टीम ने अशफाक और मुश्ताक को पकड़ लिया, जबकि छिद्दी की तलाश की जा रही है। छिद्दी पहले भी हत्या के आरोप में बंद हो चुका है और पिछले दिनों ही जमानत पर छूटकर आया था।
सराय रोहिल्ला इलाके में तीन भाइयों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मरने वाले का नाम फिरोज है। पुलिस कह रही है कि वह सराय रोहिल्ला इलाके का बैड कैरेक्टर था। वह कई छोटी मोटी चोरियों में गिरफ्तार हो चुका था। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के साथ फिरोज का गाली गलौज को लेकर झगड़ा हुआ था। तीनों ने फिरोज की हत्या कर दी। 2 भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे की तलाश जारी है।
डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज ने बताया कि फिरोज (22) परिवार के साथ जखीरा मार्केट में बंजारा मस्जिद के पास रहता था। छोटा मोटा काम करता था और सराय रोहिल्ला थाने में कई बार चोरी के आरोप में अरेस्ट हो चुका है। उसका मुश्ताक, छिद्दी और अशफाक (तीनों की उम्र 20 से 22 साल) के साथ झगड़ा हुआ था।
तीनों भाई मोती नगर के पास झुग्गियों में रहते हैं। अशफाक की शीशे की दुकान है। फिरोज और आरोपी एक दूसरे को जानते थे और आते जाते एक दूसरे की टांग खिंचाई करते थे। बताया जा रहा है कि बीती रात फिरोज ने कथित तौर पर आरोपियों को मां की गाली दी थी, जिसका बदला लेने के लिए तीनों भाइयों ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, फिरोज की चाकू मारकर हत्या की गई, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। एसएचओ लोकेंद्र सिंह की टीम ने अशफाक और मुश्ताक को पकड़ लिया, जबकि छिद्दी की तलाश की जा रही है। छिद्दी पहले भी हत्या के आरोप में बंद हो चुका है और पिछले दिनों ही जमानत पर छूटकर आया था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: मां की गाली पर भाइयों ने शख्स की ली जान