Wednesday, November 20, 2019

ऐक्सिडेंट में घायल को नहीं मिली मदद, तड़पते हुए मौत

नई दिल्ली
सड़क हादसे के बाद डीटीसी का सफाई कर्मचारी करीब आधे घंटे तक तड़पता रहा। किसी ने उसकी मदद नहीं की। आखिर में पीसीआर की पट्रोलिंग वैन की नजर खून से लथपथ पड़े शख्स पर पड़ी। जख्मी को एलएनजेपी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सूरज भान (45) के तौर पर हुई।

दरिया गंज थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सूरज भान परिवार समेत राजघाट स्थित बेला गांव में रहते थे। परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक लड़का है। वह डीटीसी में सफाई कर्मचारी थे। मंगलवार रात करीब 10:00 बजे ऑउटर रिंग रोड स्थित बस डिपो से घर लौट रहे थे। पैदल सड़क पार करते समय एक अज्ञात गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया।

आरोपी ड्राइवर उन्हें तड़पता छोड़कर फरार हो गया। राहगीर उनकी मदद के लिए आगे नहीं आए। पीसीआर में तैनात एएसआई भीम सिंह रात करीब 11:00 बजे अपनी टीम के साथ पट्रोलिंग कर रहे थे तो वो अस्पताल ले गए। हिट ऐंड रन के इस केस में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि ड्राइवर और गाड़ी की पहचान हो सके।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ऐक्सिडेंट में घायल को नहीं मिली मदद, तड़पते हुए मौत