नई दिल्ली
पिछले दिनों कश्मीर गेट इलाके में बाइक सवार तीन युवकों की मौत को लेकर वजह सामने नहीं आ रही थी और तमाम तरह के संदेह जताए जा रहे थे। अब तीनों युवकों की मौत की वजह का खुलासा है, जो बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल सड़क पर गिरे केमिकल की चपेट में आने के चलते तीनों युवकों की मौत हुई थी। पुलिस का कहना है कि रोड पर फिनॉल केमिकल पड़ा था और बाइक जब फिसली तो दूर तक तीनों घिसटते हुए चले गए। हालांकि तीनों को ज्यादा चोट नहीं आई थी, लेकिन केमिकल के असर से मल्टी आर्गन फेल होने के चलते उनकी जान चली गई।
पुलिस के अनुसार बड़े विस्फोटक में इस्तेमाल होने वाला यह केमिकल हवा के संपर्क में आते ही लिक्विड बन जाता है। पुलिस ने आरोपी ट्रक मालिक और ड्राइवर को राजस्थान के बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान ट्रक मालिक कुंदन और चालक महेंद्र के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि केमिकल गुजरात से हरियाणा के चरखी-दादरी ले जा रहे थे।
केमिकल से शरीर में कई जगहों पर हुआ सुराख
पुलिस के मुताबिक सड़क पर गिरने से महेश, मोनू और शिवम को ज्यादा चोट नहीं लगी थी, लेकिन खरोंच वाली जगहों पर केमिकल का संपर्क होते ही उसमें सुराख होता चला गया। युवकों के पूरे शरीर में केमिकल फैल गया। तीनों के शरीर में छोटे-छोटे सुराख हो चुके थे। पुलिस के अनुसार यह केमिकल इतना खतरनाक है कि मृतकों की हड्डियां तक नीली पड़ चुकी थीं। यहां तक कि परिजनों ने अंतिम संस्कार भी हाथों में दस्ताने पहनकर किया था।
ट्रक में रखे ड्रमों से रिसने लगा था केमिकल
पुलिस अफसर के मुताबिक, सही स्थिति का पता फरेंसिक साइंस लैब(FSL) से चल सकेगा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ट्रक ड्राइवर और मालिक ने इस तरह के केमिकल के ट्रांसपोर्टेशन में रिस्क लिया, इसके लिए पुलिस सख्त धाराएं जोड़ रही है। जांच के दौरान तीन सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि ट्रक के ड्रम में कब केमिकल गिरने लगा, ड्राइवर को पता ही नहीं चला।
पिछले दिनों कश्मीर गेट इलाके में बाइक सवार तीन युवकों की मौत को लेकर वजह सामने नहीं आ रही थी और तमाम तरह के संदेह जताए जा रहे थे। अब तीनों युवकों की मौत की वजह का खुलासा है, जो बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल सड़क पर गिरे केमिकल की चपेट में आने के चलते तीनों युवकों की मौत हुई थी। पुलिस का कहना है कि रोड पर फिनॉल केमिकल पड़ा था और बाइक जब फिसली तो दूर तक तीनों घिसटते हुए चले गए। हालांकि तीनों को ज्यादा चोट नहीं आई थी, लेकिन केमिकल के असर से मल्टी आर्गन फेल होने के चलते उनकी जान चली गई।
पुलिस के अनुसार बड़े विस्फोटक में इस्तेमाल होने वाला यह केमिकल हवा के संपर्क में आते ही लिक्विड बन जाता है। पुलिस ने आरोपी ट्रक मालिक और ड्राइवर को राजस्थान के बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान ट्रक मालिक कुंदन और चालक महेंद्र के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि केमिकल गुजरात से हरियाणा के चरखी-दादरी ले जा रहे थे।
केमिकल से शरीर में कई जगहों पर हुआ सुराख
पुलिस के मुताबिक सड़क पर गिरने से महेश, मोनू और शिवम को ज्यादा चोट नहीं लगी थी, लेकिन खरोंच वाली जगहों पर केमिकल का संपर्क होते ही उसमें सुराख होता चला गया। युवकों के पूरे शरीर में केमिकल फैल गया। तीनों के शरीर में छोटे-छोटे सुराख हो चुके थे। पुलिस के अनुसार यह केमिकल इतना खतरनाक है कि मृतकों की हड्डियां तक नीली पड़ चुकी थीं। यहां तक कि परिजनों ने अंतिम संस्कार भी हाथों में दस्ताने पहनकर किया था।
ट्रक में रखे ड्रमों से रिसने लगा था केमिकल
पुलिस अफसर के मुताबिक, सही स्थिति का पता फरेंसिक साइंस लैब(FSL) से चल सकेगा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ट्रक ड्राइवर और मालिक ने इस तरह के केमिकल के ट्रांसपोर्टेशन में रिस्क लिया, इसके लिए पुलिस सख्त धाराएं जोड़ रही है। जांच के दौरान तीन सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि ट्रक के ड्रम में कब केमिकल गिरने लगा, ड्राइवर को पता ही नहीं चला।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: ट्रक गिरा गया केमिकल, तीन युवकों की दर्दनाक मौत