नई दिल्ली
दिल्ली में साफ पानी को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। केजरीवाल ने सोमवार को बीआईएस की जांच रिपोर्ट को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए पासवान को जांच कराने का चैलेंज दिया था। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने केजरीवाल को पत्र लिखकर चैलेंज स्वीकार कर लिया है।
केंद्रीय मंत्री ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में कहा, 'मुझे यह देखकर आश्चर्य हो रहा है कि इन दिनों प्रेस और ट्विटर पर आपकी पार्टी द्वारा दिल्ली में पानी की गुणवत्ता पर बीआईएस द्वारा जारी रिपोर्ट पर सवाल उठाए जा रह हैं। यहां तक कि इसे दिल्ली को बदनाम करने की कोशिश कहा जा रहा है। प्रत्येक राज्य को साफ पानी मिले यह केंद्र और राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।'
पासवान ने कहा कि आपके द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार एक संयुक्त टीम का गठन करते हुए दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से पानी के नमूने इकट्ठे करके किसी भी अधिकृत एजेंसी से गुणवत्ता की जांच करा ली जाए। केंद्रीय मंत्री ने कुछ अधिकारियों के नाम बताते हुए दिल्ली के सीएम से दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के नाम देने को कहा है, जो इस टीम का हिस्सा होंगे।
बता दें कि सोमवार अरविंद केजरीवाल ने कहा था 'पानी को लेकर राजनीति हो रही है। 11 जगह के सैंपल के आधार पर किसी शहर के पानी को खराब नहीं कहा जा सकता। बताया नहीं जा रहा कि कहां से सैंपल लिए गए। जल बोर्ड की रिपोर्ट में 2% से भी कम सैंपल फेल हुए। दिल्ली में 1500 से 2000 तक पानी के सैंपल लेंगे। मैं चुनौती दे रहा हूं रामविलास पासवान जी को, वे भी आएं और जांच करें कि दिल्ली का पानी साफ है या नहीं।'
दिल्ली में साफ पानी को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। केजरीवाल ने सोमवार को बीआईएस की जांच रिपोर्ट को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए पासवान को जांच कराने का चैलेंज दिया था। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने केजरीवाल को पत्र लिखकर चैलेंज स्वीकार कर लिया है।
केंद्रीय मंत्री ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में कहा, 'मुझे यह देखकर आश्चर्य हो रहा है कि इन दिनों प्रेस और ट्विटर पर आपकी पार्टी द्वारा दिल्ली में पानी की गुणवत्ता पर बीआईएस द्वारा जारी रिपोर्ट पर सवाल उठाए जा रह हैं। यहां तक कि इसे दिल्ली को बदनाम करने की कोशिश कहा जा रहा है। प्रत्येक राज्य को साफ पानी मिले यह केंद्र और राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।'
पासवान ने कहा कि आपके द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार एक संयुक्त टीम का गठन करते हुए दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से पानी के नमूने इकट्ठे करके किसी भी अधिकृत एजेंसी से गुणवत्ता की जांच करा ली जाए। केंद्रीय मंत्री ने कुछ अधिकारियों के नाम बताते हुए दिल्ली के सीएम से दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के नाम देने को कहा है, जो इस टीम का हिस्सा होंगे।
बता दें कि सोमवार अरविंद केजरीवाल ने कहा था 'पानी को लेकर राजनीति हो रही है। 11 जगह के सैंपल के आधार पर किसी शहर के पानी को खराब नहीं कहा जा सकता। बताया नहीं जा रहा कि कहां से सैंपल लिए गए। जल बोर्ड की रिपोर्ट में 2% से भी कम सैंपल फेल हुए। दिल्ली में 1500 से 2000 तक पानी के सैंपल लेंगे। मैं चुनौती दे रहा हूं रामविलास पासवान जी को, वे भी आएं और जांच करें कि दिल्ली का पानी साफ है या नहीं।'
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: दिल्ली: पासवान को स्वीकार केजरीवाल का चैलेंज