Friday, November 22, 2019

दिल्ली में इन जगहों पर सेफ नहीं हैं आपकी गाड़ियां

नई दिल्ली
दिल्ली में गाड़ी चोरी के मामलों में रोहिणी जिला पहले नंबर पर है। दूसरा पर नॉर्थ-ईस्ट और तीसरे पर वेस्ट जिला है। इन तीनों जिलों में 19 नवंबर तक अन्य जिलों के मुकाबले सबसे अधिक गाड़ियां चोरी हुईं, जबकि नई दिल्ली जिले में सबसे कम गाड़ी चोरी के मामले दर्ज हुए।

दिल्ली के 15 जिलों में 1 जनवरी से 19 नवंबर तक कुल 40 हजार 790 गाड़ियां चोरी होने के मुकदमे दर्ज किए गए। टॉप थ्री जिलों की बात की जाए तो, इनमें रोहिणी, नॉर्थ-ईस्ट और वेस्ट में सबसे गाड़ी चोरी के मामले दर्ज हुए हैं। जबकि सबसे कम मामले नई दिल्ली, साउथ-वेस्ट और सेंट्रल जिले के हैं। आईजीआई एयरपोर्ट, मेट्रो और रेलवे पुलिस में गाड़ी चोरी होने के सबसे कम मामले एयरपोर्ट में दर्ज हुए। इन तीनों जगहों में मेट्रो पुलिस के विभिन्न थानों में सबसे अधिक मामले दर्ज हुए।

किस जिले में कितनी चोरी

पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में मोटर वीकल थेफ्ट के मामलों में 2012 के बाद से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, पुलिस इन्हें रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन बावजूद इसके गाड़ियों की चोरी होने के मामलों में कोई कमी दर्ज नहीं हो पा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में इन जगहों पर सेफ नहीं हैं आपकी गाड़ियां