Sunday, November 17, 2019

74 प्रतिशत माता-पिता चाहते हैं स्कूलों में पलूशन की छुट्टियां: सर्वे

नई दिल्ली
अबतक हमने स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी, गर्मियों की छुट्टियां सुना था। लेकिन बढ़ते प्रदूषण की वजह से अब पैरंट्स चाहते हैं कि प्रदूषण की छुट्टियां भी मिलें। दरअसल, हाल में प्रदूषण की वजह से दिल्ली-एनसीआर में दो बार स्कूलों को बंद करवाया गया। अब दिल्ली-एनसीआर के 70 प्रतिशत पैरंट्स मानते हैं कि स्कूलों में 'पलूशन ब्रेक' भी होना चाहिए। यह बात एक सर्वे में निकलकर आई है। पैरंट्स चाहते हैं कि ये छुट्टियां 1-20 नवंबर की हुआ करें।

पूरे एनसीआर से करीब 10 हजार लोगों ने इस सर्वे में हिस्सा लिया था। पैरंट्स को लगता है कि पहले से छुट्टियां तय होंगी तो बच्चों की पढ़ाई पर असर नहीं होगा। यह सर्वे लोकल सर्कल नाम की संस्था ने करवाया है। सर्वे के मुताबिक दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा और गुड़गांव के 74 प्रतिशत लोग मानते हैं कि हर साल 1-20 तारीख तक स्कूलों की छुट्टियां कर दी जाएं। पलूशन का लोगों पर कैसा असर हो रहा है, इसपर 13 प्रतिशत ने माना कि इस दौरान वे एक से ज्यादा बार हॉस्पिटल जा चुके हैं।


बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर में दो बार एयर इमर्जेंसी लगाई गई। इसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पैनल पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दोनों बार स्कूलों को बंद किया। स्कूलों ने भी सावधानी बरतते हुए हर बच्चे को मास्क पहनकर आने के लिए कहा हुआ है। कुछ स्कूलों ने एयर प्यूरीफायर भी लगवाए हैं।

दिल्ली-एनसीआर छोड़ना चाहते हैं लोग
ऐसा ही एक सर्वे कुछ दिन पहले भी किया गया था। इसमें एनसीआर के 40 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि वह पलूशन की वजह से किसी दूसरी शहर में जाकर बसना चाहते हैं। वहीं 16 प्रतिशत ने कहा था कि वह इस दौरान यहां से कहीं घूमने चले जाना चाहते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 74 प्रतिशत माता-पिता चाहते हैं स्कूलों में पलूशन की छुट्टियां: सर्वे