Saturday, November 23, 2019

19 साल के युवक के नाम से फेसबुक पर पॉर्न शेयर करता था बुजुर्ग, गिरफ्तार

नई दिल्ली
सोशल मीडिया पर चाइल्ड पॉर्न शेयर करने के आरोप में शुक्रवार को 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों को अमेरिका की एक एजेंसी और नैशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में एक 61 साल का बुजुर्ग भी है जो कि किराना की दुकान चलाता है। उसने फेसबुक पर 19 साल का युवक बनकर प्रोफाइल बनाई थी। इस प्रोफाइल का इस्तेमाल वह ऐसे ही गंदे कामों के लिए करता था। आरोपी बुजुर्ग पहले रेडक्रॉस में काम करता था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजू राठौड़ (25 साल), अमित मंडल (24 साल), नरेंद्र कुमार (22 साल), रेवती नंदन आनंद (34 साल), लोकराज यजुर्वेदी (61 साल) और सुदामा राम (29 साल) के तौर पर हुई है। ये लोग चाइल्ड पॉर्न को डाउनलोड करते थे और सोशल मीडिया के माध्यम से सर्कुलेट करते थे।

पूछताछ के दौरान 61 साल के लोकराज ने बताया कि उसे यह अश्लील कॉन्टेंट वॉट्सऐप के जरिए मिला था जिसे उन्होंने अपलोड किया। नरेंद्र इंजिनियरिंग तीसरे साल का स्टूडेंट है, संजू आजाद पुर बाजार में दिहाड़ी मजदूर है। अमित गुड़गांव की एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता है। अमित साउथ दिल्ली में एक स्टोर पर कैशियर का काम करता है। इसके अलावा सुदामा दर्जी है।

हाल ही में एनसीआरबी और अमेरिकी एजेंसी एनसीएमईसी के बीच चाइल्ड अब्यूज के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर समझौता हुआ था। इस समझौते के मुताबिक अमेरिका की एजेंसी ऐसे कॉन्टेंट की अपलोडिंग और डाउनलोडिंग को लेकर जानकारी देती है। इसके अलावा सोशल मीडिया साइट्स ने भी इन चीजों पर नजर रखने के लिए अपने प्लैटफॉर्म तैयार किए हैं।

भी मामलों में आईटी ऐक्ट की धारा 67 बी के तहत मामले दर्ज किए हैं। इसमें कारावास और लाखों रुपये जुर्माने का प्रावधान है। पुलिस अफसरों ने लोगों से अपील की है कि वह ऐसे विडियो देखने, सर्च करने और फॉरवर्ड करने से बचें। गलती से भी ऐसे विडियो आएं तो उन्हें डिलीट कर दें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 19 साल के युवक के नाम से फेसबुक पर पॉर्न शेयर करता था बुजुर्ग, गिरफ्तार