Sunday, October 20, 2019

दिसंबर तक पूरी होगी कठपुतली कालोनी पुनर्विकास योजना: पुरी

नई दिल्ली
आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली स्थित लोक कलाकारों की बस्ती कठपुतली कालोनी के पुनर्विकास की योजना को पूरा होने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत तीन आवासीय टावर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

पुरी ने तकनीकी बाधाओं के कारण कठपुतली कालोनी पुनर्विकास योजना का काम समय से पूरा नहीं हो पाने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा, 'योजना के तहत निर्माणाधीन तीन आवासीय टावर बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके लाभार्थियों को आवास आवंटित करने के बाद दिसंबर से आवास इस्तेमाल में लाए जाने लगेंगे।'

बता दें पुरी ने कठपुतली कालोनी की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोक कलाकारों को उसी स्थान पर पक्के घर बनाकर देने के लिए शुरु की गई इस योजना की आधारशिला पिछले साल अप्रैल में रखा था। उन्होंने इस योजना को मार्च 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था।

उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र की भागीदारी में चल रही इस परियोजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी की जगह बहुमंजिला आवास वाले तीन टावर बनाए जा रहे हैं। इनमें 2800 परिवारों को आवासीय सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि कठपुतली कालोनी में बिजली और कुछ अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर आ रही तकनीकी बाधाओं को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा दूर कर लिया गया है। झुग्गी झोपड़ी की जगह निर्माणाधीन परिसर में आवास सुविधा के अलावा लोक कलाकारों के लिये सामुदायिक केन्द्र, बाजार और विवाह घर सहित अन्य सुविधायें मुहैया कराई जाएंगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिसंबर तक पूरी होगी कठपुतली कालोनी पुनर्विकास योजना: पुरी