Saturday, October 19, 2019

दिल्ली मेट्रो की वॉयलट लाइन सेवा रही बाधित

नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो शहर की लाइफ लाइन कही जाती है लेकिन आजकल अपने लेट-लतीफी और तकनीकी खराबियों के चलते अकसर यात्रियों के लिए परेशानी की कारण भी बनती है। रविवार को भी कश्मीरी गेट और फरीदाबाद के राजा नाहर सिंह स्टेशन को जोड़ने वाली वॉयलट लाइन पर सेवा बाधित रही। बाद में सेवाएं नियमित हो गईं। एक अधिकारी ने बताया, 'तकनीकी दिक्कत की वजह से सेवाएं प्रभावित रहीं। हम सुधार की कोशिश कर रहे हैं।'

डीएमआरसी ने ट्वीट करके भी यात्रियों को सेवाओं में देरी की सूचना दी। ऐसे में कई लोगों ने ट्वीट देखने के बाद एक्सचेंज स्टेशन से दूसरी मेट्रो ले ली। एक यात्री ने बताया, 'मैं सरिता विहार से केंद्रीय सचिवालय जाता हूं। ट्रेन स्टेशनों पर काफी देर तक रुकी रहती थी। देरी के बारे में अनाउंसमेंट भी किया जा रहा था।'

एक यात्री दिव्या शर्मा ने बताया, 'मुझे काफी लेट हो रहा था इसलिए मैंने मेट्रो छोड़ दी और ऑटो लेने का इरादा किया लेकिन ऑटो भी समय से नहीं मिल पाया।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली मेट्रो की वॉयलट लाइन सेवा रही बाधित