Thursday, October 24, 2019

दिल्ली-एनसीआर की पलूशन से स्थिति खराब, जानें आज का हाल

नई दिल्ली
तमाम उपायों के बावजूद राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिवाली के करीब आते-आते यह स्तर खराब और बहुत खराब के बीच ही बना हुआ है। शुक्रवार को भी दिल्ली की हवा प्रदूषित रही। सुबह दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम तीनों जगहों का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 300 के पार है। देखिए स्थिति

जगह AQI स्तर
दिल्ली 326 बहुत खराब
नोएडा 342 बहुत खराब
गुरुग्राम 328 बहुत खराब

बता दें कि एक्यूआई 0 से 50 के बीच होने पर ‘अच्छा’ होता है, जबकि 51 से 100 के बीच होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच होने पर उसे ‘गंभीर’ समझा जाता है। बुधवार को दिल्ली का औसत एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 304 पर था।

प्रदूषण का हाई अलर्ट
दिवाली के चलते 26 से 30 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का हाई अलर्ट रहेगा। 28 अक्टूबर को कोहरे की संभावना भी है। ऐसे में सीपीसीबी टास्क फोर्स ने गुरुवार को फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर मीटिंग की। इस दौरान दिल्ली में पीएनजी के अतिरिक्त दूसरे ईंधन पर चलने वाली इंडस्ट्री बंद रहेंगी। इसके अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, साोनीपत और बहादुरगढ़ में कोयले से चलने वाली इंडस्ट्री को बंद कर दिया है। हालांकि इसमें पावर प्लांट शामिल नहीं हैं।

दिल्ली व उक्त शहरों में चलने वाले हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रेशर भी इस दौरान रात छह बजे से सुबह छह बजे तक काम नहीं करेंगे। गौरतलब है कि हॉट मिक्स प्लांट में रात के समय ही अधिकांश काम होता है। इस मीटिंग की अध्यक्षता सीपीसीबी के मेंबर सेकेट्री डॉ. प्रशांत गार्गव ने की।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली-एनसीआर की पलूशन से स्थिति खराब, जानें आज का हाल