Tuesday, October 29, 2019

ऑड-ईवन के दौरान बंद रहेगा सिग्नेचर ब्रिज

नई दिल्ली
सिग्नेचर ब्रिज अब नॉर्थईस्ट दिल्ली के लोगों के लिए लाइफलाइन से कम नहीं है। 12 दिन के लिए इसे बंद किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ब्रिज को बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान ऑड-ईवन के चलते ट्रैफिक भी कम रहेगा। ब्रिज पर कुछ मरम्मत के काम और पहले से पड़ी मशीनरी को हटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

स्पेशल कमिश्नर (ट्रैफिक) ताज हसन ने कहा कि कंस्ट्रक्शन एजेंसी ने ब्रिज को बंद करने की मांग की थी। हसन ने कहा, 'हमने एजेंसी को मशीनरी हटाने के लिए एनओसी दिया है। साथ ही कुछ मरम्मत का काम भी किया जाएगा।'

अधिकारियों के मुताबिक पिछले नवंबर में खोला गया सिग्नेचर ब्रिज नॉर्थईस्ट दिल्ली और बाकी शहर को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण लिंक है। दिल्ली टूरिजम ऐंड ट्रांसपॉर्ट डिवेलपमेंट ने पहले भी इसे बंद करने की दरख्वास्त की थी लेकिन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इजाजत नहीं दी थी। अधिकारियों ने कहा कि निर्माण सामग्री भारी है और ब्रिज के बीच में ही है इसलिए इसकी सफाई के दौरान ट्रैफिक को अनुमति नहीं दी जा सकती।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ऑड-ईवन के दौरान बंद रहेगा सिग्नेचर ब्रिज