Saturday, October 26, 2019

ग्रीन पटाखे जलाते वक्त डिब्बे साथ रखें, समय और जगह भी है तय

नई दिल्ली
अगर आप दिवाली पर पटाखे जलाने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ बातों को ध्यान रखें। वरना दिवाली का जश्न फीका हो सकता है। पटाखे सिर्फ आठ से दस बजे के बीच जलाए जा सकते हैं और वह भी सिर्फ चयनित जगहों पर। सभी एरिया के एसडीएम ने यह लिस्ट तैयार कर ली है, लेकिन अभी तक इसका अधिक प्रचार नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को पता ही नहीं हैं कि आतिशबाजी करनी कहां हैं।

इसके अलावा ग्रीन पटाखे ही चलाए जा सकते हैं। पटाखे चलाते समय आपको डिब्बे साथ रखने होंगे। इन डिब्बों पर लगी मोहर से पुलिस को पता चलेगा कि यह पटाखे ग्रीन हैं या नहीं। इसके अलावा जले पटाखों के सैंपल लिए जाएंगे। हालांकि ऐसे मामलों में तुरंत बेल हो जाती है, लिहाजा जेल जाने की नौबत नहीं होती।

दूसरी तरफ, पुलिस अब तक कई जगहों से पटाखों की खेप पकड़ चुकी है। हालांकि पटाखों की सप्लाई इस बार काफी कम है। इसलिए आतिशबाजी कम होने की संभावना भी है। लेकिन इसके विपरीत कई लोग मेरठ आदि से पटाखे लाएं हैं। छोटी दिवाली पर शाम 6 बजे से ही कई इलाकों में आतिशबाजी शुरू हो चुकी थी। कई जगहों पर फिजा में काला-जहरीला धुआं बढ़ गया, जिसकी वजह से हर घंटे के हिसाब से एयर इंडेक्स बढ़ता नजर आया।

डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार, आतिशबाजी शाम 8 से 10 बजे के बीच निर्धारित स्थान पर ही हो सकती है। पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं जो यह सुनिश्चित करेंगी कि अन्य जगहों पर आतिशबाजी न हो।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ग्रीन पटाखे जलाते वक्त डिब्बे साथ रखें, समय और जगह भी है तय