Monday, October 28, 2019

एयरपोर्ट पर लकड़ी की तस्करी में दो धरे

आइजीआइ एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ के जवानों ने प्रतिबंधित अगर की लकड़ी की तस्करी में दो भारतीय तस्कर को दबोचा है। तस्करों की पहचान मोहम्मद अब्दुल हकीम और शमसुन इस्लाम के रूप में हुई है। उनके पास से 56 किलो अगर की लकड़ी बरामद हुई है। इसकी कीमत लाखों में आकी गई है। तस्कर दिल्ली से रियाद जाने की जुगत में थे। तस्करों ने लकड़ी को पॉलीथिन में लपेटकर बैग में रख रखा था। अगर की लकड़ी का प्रयोग मंहगा इत्र बनाने में किया जाता है। इसका निर्यात प्रतिबंधित है। लिहाजा दोनों तस्करों को एयरपोर्ट कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है। कस्टम अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं।
Read more: एयरपोर्ट पर लकड़ी की तस्करी में दो धरे