Wednesday, October 2, 2019

रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट वंदे भारत को बता रही 'इनवैलिड ट्रेन'

नई दिल्ली
कटरा के लिए शुरू होने जा रही वंदे भारत 5 अक्टूबर से पैसेंजरों के लिए दौड़ने लगेगी। इतना ही नहीं ट्रेन की नियमित सर्विस की बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन दूसरी ओर रेलवे की ही एक ऑफिशल वेबसाइट वंदे भारत एक्सप्रेस को इनवैलिड ट्रेन (यानी इस नंबर की कोई ट्रेन ही नहीं है) बता रही है। न सिर्फ वेबसाइट पर, बल्कि ऐप का भी यही हाल है। ऐसे में रेलवे की तैयारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

ट्रेनों का रनिंग स्टेटस, कैंसल ट्रेन, लाइव स्टेशन, ट्रेन शेड्यूल, दो स्टेशनों के बीच ट्रेन सर्विस ऐसी तमाम जानकारी के लिए रेलवे की ओर से नैशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (एनटीईएस) वेबसाइट और ऐप बनाया हुआ है। आज सुबह हमने इस ऐप के ट्रेन शेड्यूल कॉलम में नई दिल्ली से कटरा जाने की दिशा में वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 22439 फीड किया, तो वेबसाइट और ऐप ने इस ट्रेन नंबर को इनवैलिड बताया। यानी इस सिस्टम में ट्रेन को फीड नहीं किया गया है। नियम के मुताबि, जब ट्रेन का रिजर्वेशन खोल दिया जाता है, तभी से ट्रेन का शेड्यूल भी एनईटीएस पर दिखाई देना चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट वंदे भारत को बता रही 'इनवैलिड ट्रेन'