नई दिल्ली
'अतिथि देवो भव:' वाले इस देश के अति सुरक्षित इलाके में एक अमेरिकी टूरिस्ट को इस कदर परेशान किया गया कि उसको अपनी जान बचाने के लिए चलते ऑटो से छलांग लगानी पड़ी। वह खुद को बचाने के लिए भाग रहा था, इसी दौरान उसको पुलिसकर्मी दिखाई दिए। वह भागकर उनके पास पहुंचा और आपबीती सुनाई। इसके बाद मंदिर मार्ग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस को अमेरिकी नागरिक ने बताया है कि उसको ठगने वाला शख्स मशहूर फुटबॉलर मोहम्मद सालाह की तरह दिखता है।
पुलिस के मुताबिक अमेरिका के रहने वाले जॉर्ज वैन मीटर भारत घूमने आए थे। वह 18 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचे और उनको नई दिल्ली के एक होटल में रुकना था। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दो दिन बाद उनकी गोवा की ट्रेन थी। वह एयरपोर्ट के बाहर आए, जहां एक कैब वाले ने उनको होटल तक छोड़ने की बात कही। वह जॉर्ज को नई दिल्ली जिले में लेकर आया, जहां पुलिस बैरिकेडिंग दिखाकर जॉर्ज के दिल में डर पैदा कर दिया। आरोपी ने कहा कि त्योहारों की वजह से पूरे शहर में जाम लगा हुआ है और कोई होटल खुला नहीं है। यहां तक कि जिस होटल में अमेरिकी की बुकिंग थी, वह भी बंद कर दिया गया है।
जॉर्ज को उसकी बातों पर भरोसा हो गया और वह कैब वाले के साथ एक दूसरे ट्रैवल एजेंट के पास गया। जॉर्ज के मुताबिक, एजेंट ने दिल्ली के किसी भी होटल में रूम न मिलने की बात कही और कहा कि अगर रूम होगा भी तो वह करीब 450 डॉलर (31 हजार रुपये) का पड़ेगा।
एजेंट ने जॉर्ज को स्कीम दी कि वह चाहे तो आगरा घूमकर आ सकता है। आरोपी ने करीब 1200 डॉलर ले लिए और जॉर्ज को आगरा भेज दिया। आगरा में उसको पता चला कि दिल्ली में होटल बंद नहीं हुए हैं और बैरिकेडिंग सिर्फ उसको डराने के लिए दिखाई गई थी। आगरा से दिल्ली आने के लिए ड्राइवर उसी एजेंट ने कराया था। कथित तौर पर अमेरिकी टूरिस्ट बार-बार उसको एयरपोर्ट चलने के लिए कहता रहा, लेकिन ड्राइवर खान उसको लेकर एजेंट की तरफ ही लाता रहा।
जब बार-बार कहने पर भी आरोपी ड्राइवर नहीं माना तो जॉर्ज डर गए और उनको लगा कि आरोपी उनके ऊपर हमला कर सकते या फिर उनको किडनैप भी कर सकते हैं। इसपर उन्होंंने चलते ऑटो से सड़क पर छलांग मार दी। डीसीपी नई दिल्ली ईश सिंघल ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
'अतिथि देवो भव:' वाले इस देश के अति सुरक्षित इलाके में एक अमेरिकी टूरिस्ट को इस कदर परेशान किया गया कि उसको अपनी जान बचाने के लिए चलते ऑटो से छलांग लगानी पड़ी। वह खुद को बचाने के लिए भाग रहा था, इसी दौरान उसको पुलिसकर्मी दिखाई दिए। वह भागकर उनके पास पहुंचा और आपबीती सुनाई। इसके बाद मंदिर मार्ग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस को अमेरिकी नागरिक ने बताया है कि उसको ठगने वाला शख्स मशहूर फुटबॉलर मोहम्मद सालाह की तरह दिखता है।
पुलिस के मुताबिक अमेरिका के रहने वाले जॉर्ज वैन मीटर भारत घूमने आए थे। वह 18 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचे और उनको नई दिल्ली के एक होटल में रुकना था। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दो दिन बाद उनकी गोवा की ट्रेन थी। वह एयरपोर्ट के बाहर आए, जहां एक कैब वाले ने उनको होटल तक छोड़ने की बात कही। वह जॉर्ज को नई दिल्ली जिले में लेकर आया, जहां पुलिस बैरिकेडिंग दिखाकर जॉर्ज के दिल में डर पैदा कर दिया। आरोपी ने कहा कि त्योहारों की वजह से पूरे शहर में जाम लगा हुआ है और कोई होटल खुला नहीं है। यहां तक कि जिस होटल में अमेरिकी की बुकिंग थी, वह भी बंद कर दिया गया है।
जॉर्ज को उसकी बातों पर भरोसा हो गया और वह कैब वाले के साथ एक दूसरे ट्रैवल एजेंट के पास गया। जॉर्ज के मुताबिक, एजेंट ने दिल्ली के किसी भी होटल में रूम न मिलने की बात कही और कहा कि अगर रूम होगा भी तो वह करीब 450 डॉलर (31 हजार रुपये) का पड़ेगा।
एजेंट ने जॉर्ज को स्कीम दी कि वह चाहे तो आगरा घूमकर आ सकता है। आरोपी ने करीब 1200 डॉलर ले लिए और जॉर्ज को आगरा भेज दिया। आगरा में उसको पता चला कि दिल्ली में होटल बंद नहीं हुए हैं और बैरिकेडिंग सिर्फ उसको डराने के लिए दिखाई गई थी। आगरा से दिल्ली आने के लिए ड्राइवर उसी एजेंट ने कराया था। कथित तौर पर अमेरिकी टूरिस्ट बार-बार उसको एयरपोर्ट चलने के लिए कहता रहा, लेकिन ड्राइवर खान उसको लेकर एजेंट की तरफ ही लाता रहा।
जब बार-बार कहने पर भी आरोपी ड्राइवर नहीं माना तो जॉर्ज डर गए और उनको लगा कि आरोपी उनके ऊपर हमला कर सकते या फिर उनको किडनैप भी कर सकते हैं। इसपर उन्होंंने चलते ऑटो से सड़क पर छलांग मार दी। डीसीपी नई दिल्ली ईश सिंघल ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: किडनैपिंग का डर, चलते ऑटो से कूदा टूरिस्ट