Tuesday, October 8, 2019

AK डेनमार्क न जाने देने पर केंद्र पर बरसी AAP

नई दिल्ली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को डेनमार्क में आयोजित होने वाली C-40 क्लाइमेट समिट में शामिल होने की मंजूरी न देने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। दरअसल, विदेश मंत्रालय ने उन्हें राजनीतिक क्लियरेंस नहीं दिया है।

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल छुट्टी मनाने नहीं जा रहे थे और यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह सी-40 समिट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। केजरीवाल को मंगलवार दोपहर 2 बजे उड़ान भरनी थी और उनके साथ 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी जाता।

संजय ने कहा, ' यह वैश्विक मंच पर भारत की छवि को प्रभावित करेगा और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में गलत संदेश जाएगा।' उन्होंने कहा कि वह छुट्टी मनाने नहीं, बल्कि दुनिया को यह बताने जा रहे थे कि किस तरह दिल्ली ने अपनी ऑड-ईवन स्कीम से प्रदूषण में 25 प्रतिशत की कमी कर ली है।

समिट की शुरुआत 9 अक्टूबर को होगी और 12 अक्टूबर को समापन होगा। राज्यसभा सांसद संजय ने कहा, 'लोग हमारे संघीय ढांचे के कामकाज के बारे में क्या सोचेंगे। केंद्र की तरफ से हमको लेकर इतना गुस्सा क्यों है?'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AK डेनमार्क न जाने देने पर केंद्र पर बरसी AAP