Sunday, October 20, 2019

मेट्रो स्टेशन पर लावारिस बैग में मिले लाखों के 500 रुपये के जाली नोट

नई दिल्ली
दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर लावारिस बैग से 500 रुपये के लाखों जाली नोट जब्त किए गए हैं। जब्त कुल नोटों का मूल्य 4 लाख 64,000 रुपये बताया जा रहा है। इस सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। किसी मेट्रो स्टेशन पर, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा इतनी बड़ी संख्या में जाली नोट जब्त किए जाने का यह पहला मामला है। ये नोट शनिवार शाम जब्त किए गए हैं।

रविवार को यह जानकारी सीआईएसएफ प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षकहेमेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया, ‘इस मामले में किसी की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जब्त जाली नोट दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस के हवाले कर दिए गए हैं। यह सभी जाली नोट एक लावारिस बैग में मिले।’

उन्होंने कहा, ‘जाली नोटों से भरे इस लावारिस बैग पर सबसे पहले नजर, कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ सब-इंस्पेक्टर बीरेंद्र सिंह की पड़ी थी।’ कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-8 पर मिले इस लावारिस बैग का मालिक कौन है? फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस और सीआईएसएफ बैग मालिक तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ले रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मेट्रो स्टेशन पर लावारिस बैग में मिले लाखों के 500 रुपये के जाली नोट