Tuesday, October 22, 2019

दिल्ली के कनॉट प्लेस में मुठभेड़, 3 बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में पुलिस ने बुधवार तड़के एक मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिफ्तार कर लिया। बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जानकारी के मुताबिक कनॉट प्लेस के शंकर मार्केट के पास पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हुआ। बताया जा रहा है कि कुल 4 बदमाश थे। इसमें से एक भागने में कामयाब रहा।

पुलिस ने घायलों समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये झपटमार बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर मौजूद है और एनकाउंटर वाले इलाके को अपने घेरे में ले लिया है। बदमाशों की चीजें खंगाली जा रही हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली के कनॉट प्लेस में मुठभेड़, 3 बदमाश गिरफ्तार