Monday, October 28, 2019

'2018 के मुकाबले दिवाली के बाद इस बार कम प्रदूषण'

नई दिल्ली
दिवाली के बाद जहरीली हुई हवा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आ गया है। केजरीवाल प्रदूषण रोकने के लिए किए गए अपने उपायों से कुछ हद तक संतुष्ट लगे और उन्होंने दावा किया कि इसबार प्रदूषण पिछले सालों के मुकाबले कम हुआ है। बता दें कि सोमवार सुबह दिल्ली की हवा खतरनाक हो चुकी है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में यह 500 पार है।

पिछले 5 सालों में सबसे कम प्रदूषण: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में इसबार पटाखे 8.30 बजे के बाद फूटने शुरू हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि इसबार दिल्ली में दिवाली पर पिछले पांच सालों के मुकाबले कम प्रदूषण है। केजरीवाल ने इसे अच्छा संकेत बताया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्लीवालों को मास्क दो से तीन दिनों में बांट दिए जाएंगे। केजर

केजरीवाल ने आगे सीपी में हुए लेजर शो का जिक्र किया। दिल्ली सीएम ने कहा कि अगली बार पूरी दिल्ली में ऐसे शो करवाए जाएंगे। बता दें कि दिल्ली में ग्रीन दिवाली मनाने के लिए केजरीवाल सरकार ने खास प्लान बनाया था। इसमें सीपी में लेजर शो का इंतजाम था। ताकि लोग शाम को वहां आकर कार्यक्रम का मजा लें और पटाखे न जलाएं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: '2018 के मुकाबले दिवाली के बाद इस बार कम प्रदूषण'