Saturday, August 31, 2019

मच्छरों का खात्मा करेगी यह टर्मिनेटर ट्रेन

नई दिल्ली
रेलवे ट्रैक के आस-पास पनप रहे मच्छरों के खात्मे के लिए साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (SDMC) और नॉर्थन रेलवे ने मिलकर प्लान बनाया है। इसमें स्पेशल 'टर्मिनेटर ट्रेन' चलाई गई है। शुक्रवार को इसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लॉन्च किया गया।

ट्रेन में क्या खास
इस ट्रेन में डिब्बे नहीं है। प्लेटफॉर्म काफी नीचा है, जिनपर दो हाई प्रेशर वाले ट्रक खड़े हैं। इन ट्रकों का काम मच्छरमार दवाई को स्प्रे करना है। ट्रेन 20 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी। एक साइकल में यह ट्रेन 150 किलोमीटर का सफर तय करेगी।


एसडीएमसी की मेयर सुनीता कांगड़ा ने बताया कि इस ट्रेन की मदद से चिकनगुनिया, डेंगू आदि जैसी बीमारियों को फैलने से रोका जा सकेगा। ये ट्रेन अपने ट्रैक के दोनों साइड 50-60 मीटर तक दवाई स्प्रे करेगी।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मच्छरों का खात्मा करेगी यह टर्मिनेटर ट्रेन