Thursday, August 29, 2019

पीसी चाको ने दिल्ली प्रभारी से हटाने की अपील

नई दिल्ली
कांग्रेस के सीनियर नेता पीसी चाको ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर खुद को दिल्ली प्रदेश के प्रभारी के पद से मुक्त किए जाने की मांग की है। पीसी चाको ने केंद्रीय नेतृत्व से ऐसे समय में दिल्ली के प्रभारी पद से मुक्ति की बात कही है, जब पार्टी राजधानी में अपने नए प्रदेश की तलाश में जुटी है।

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन के बाद से ही कांग्रेस के पास दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष की कमी है। सीनियर नेता दीक्षित को दिल्ली के संगठन में एक बार फिर से जान फूंकने के लिए यह जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि उनके निधन के बाद एक बार फिर से किसी कद्दावर चेहरे की कमी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस को खल रही है।

मंगलवार को ही दिल्ली के सभी जिलाध्यक्षों ने सोनिया गांधी से प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग की थी। खुद पीसी चाको ने कहा था कि सोनिया गांधी ने उन्हें दिल्ली के नेताओं का फीडबैक लेने की जिम्मेदारी सौंपी है। उनका कहना था कि पूर्व प्रदेश अध्यक्षों, सांसदोंम और सीनियर नेताओं से मशविरे के बाद सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर ही दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष का फैसला होना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पीसी चाको ने दिल्ली प्रभारी से हटाने की अपील