Friday, August 30, 2019

29 अक्टूबर से कैसे होगा फ्री सफर? सभी सवालों के जवाब

नई दिल्ली
29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की सभी बसों में महिलाओं के लिए सफर मुफ्त हो जाएगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में बसों में मुफ्त सफर के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। केजरीवाल इस कदम को क्रांतिकारी बता रहे हैं, जिससे महिलाओं के सशक्तिकरण में मदद मिलेगी।

  • डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिला यात्रियों के लिए सिंगल जर्नी पास जारी किए जाएंगे। पास पिंक कलर का होगा। यह पास एक यात्रा के लिए मान्य होगा और दूसरी बस बदलने पर कंडक्टर द्वारा दूसरा पास दिया जाएगा। अनुमान है कि रोजाना 10 से 12 लाख सिंगल जर्नी पास की जरूरत होगी।
  • हर सिंगल जर्नी पास के बदले डीटीसी को 10 रुपये रीइंबर्समेंट किया जाएगा। क्लस्टर बसों के लिए यही नियम लागू होगा। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और डीटीसी के आकलन के मुताबिक यह राशि तय की गई है।
  • अगर कोई महिला इस सुविधा का लाभ नहीं लेना चाहती है तो वह टिकट खरीद सकती है।
  • एयरपोर्ट और अन्य विशेष सेवाओं के लिए चलाई जाने वाली बसों में भी मुफ्त यात्रा स्कीम लागू होगी।
  • नोएडा-एनसीआर में जाने वाली डीटीसी और क्लस्टर बसों में भी मुफ्त यात्रा स्कीम होगी।
  • डीटीसी के निर्धारित नियमों के अतिरिक्त महिला यात्रियों के सामान के लिए कोई अलग से टिकट नहीं होगा।
  • कैबिनेट ने डीटीसी को डीटीसी (फ्री एंड कन्सेशनल पासेस) रेगुलेशंस, 1985 में संशोधन करने के निर्देश दिए।
  • फ्री राइड के लिए दिल्ली सरकार ने फिलहाल 290 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दी है। इसमें 140 करोड़ रुपये बस और 150 करोड़ मेट्रो यात्रा के लिए हैं।
  • डीटीसी और क्लस्टर बसों में हर रोज 40 से 45 लाख यात्री सफर करते हैं, जिनमें से 30 फीसदी महिला यात्री होती हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 29 अक्टूबर से कैसे होगा फ्री सफर? सभी सवालों के जवाब