नई दिल्ली
दिल्ली नंबर की एक गाड़ी, जिसपर 'विधायक का बेटा' लिखा हुआ है को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। इसपर आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी-अकाली दल आमने-सामने हैं। दिल्ली से अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया है कि यह गाड़ी आप नेता और दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के बेटे की है। दूसरी तरफ राम निवास ने इसे गलत बताते हुए सिरसा को माफी के लिए नोटिस भेज दिया है।
बता दें कि राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक ट्वीट किया था। इसमें लिखा था, 'पापा विधायक हैं हमारे' ये गाड़ी है आप विधायक और दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के बेटे की' इसके साथ सिरसा ने लिखा था कि इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाना चाहिए, जिससे पता चले की आप नेताओं की राजनीति कैसे बदल रही है।
इसपर गोयल ने अब सिरसा के ट्वीट को आपत्तिजनक बताते हुए उन्हें नोटिस भेज दिया है। उन्होंने सिरसा से लिखित माफी की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने मानहानि का केस करने की भी बात कही है।
इससे पहले गोयल के वकील ने कहा था कि बताई गई कार मेरे क्लाइंट के बेटे की नहीं है। ऐसे बयानों से मेरे क्लाइंट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।
दिल्ली नंबर की एक गाड़ी, जिसपर 'विधायक का बेटा' लिखा हुआ है को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। इसपर आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी-अकाली दल आमने-सामने हैं। दिल्ली से अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया है कि यह गाड़ी आप नेता और दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के बेटे की है। दूसरी तरफ राम निवास ने इसे गलत बताते हुए सिरसा को माफी के लिए नोटिस भेज दिया है।
बता दें कि राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक ट्वीट किया था। इसमें लिखा था, 'पापा विधायक हैं हमारे' ये गाड़ी है आप विधायक और दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के बेटे की' इसके साथ सिरसा ने लिखा था कि इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाना चाहिए, जिससे पता चले की आप नेताओं की राजनीति कैसे बदल रही है।
इसपर गोयल ने अब सिरसा के ट्वीट को आपत्तिजनक बताते हुए उन्हें नोटिस भेज दिया है। उन्होंने सिरसा से लिखित माफी की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने मानहानि का केस करने की भी बात कही है।
इससे पहले गोयल के वकील ने कहा था कि बताई गई कार मेरे क्लाइंट के बेटे की नहीं है। ऐसे बयानों से मेरे क्लाइंट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 'MLA का बेटा' लिखी कार, आप-बीजेपी भिड़े