Monday, July 22, 2019

चलती बाइक पर गिरा बिजली का तार, दो की मौत

नई दिल्ली
फतेहपुर बेरी थाना इलाके के जौनापुर गांव की रोड पर जलभराव था। एक शख्स बाइक से जा रहे थे कि उन पर बिजली का तार टूटकर आ गिरा। उनकी करंट लगने से मौत हो गई। उन्हें बचाने आए दूसरे शख्स की भी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि बिजली कंपनी बीएसईएस के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया जाएगा। बिजली कंपनी बीएसईएस राजधानी का कहना है कि उनकी शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि टूटा हुआ तार उनका नहीं है। शक है कि यह तार किसी जनरेटर का हो।

साउथ दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों में सलीम (32) और होशियार सिंह (54) हैं। मूल रूप से अमरोहा के रहने वाले सलीम चांदन होला गांव में रहते थे। रविवार शाम करीब 4:30 बजे वह बाइक से अपने घर जा रहे थे। जौनापुर गांव की मुख्य सड़क पर पानी भरा था। इसी दौरान, उन पर बिजली का तार टूटकर आ गिरा। पास में ही मोलड़बंद एक्सटेंशन, बदरपुर के रहने वाले होशियार सिंह खड़े थे। उन्होंने समझा कि सलीम गिर गए हैं। वह बाइक सवार को उठाने के लिए पानी में घुस गए। पानी में घुसते ही उन्हें भी करंट लग गया। दोनों की मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है कि यह किसकी लापरवाही है। इस बीच, बिजली कंपनी बीएसईएस राजधानी का कहना है कि उन्होंने भी इस घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में उसके तमाम तार सही हैं। अगर उनका कोई ऐसा बड़ा तार टूटकर नीचे गिरता तो निश्चित रूप से पावर ट्रिप होती। मगर, ऐसा कुछ नहीं हुआ। कंपनी को शक है कि तार किसी जनरेटर का हो सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: चलती बाइक पर गिरा बिजली का तार, दो की मौत