Saturday, July 27, 2019

यात्री सुरक्षा पर जोर, रैपिड रेल प्लेटफार्म पर स्क्रीन डोर

रैपिड रेल दिल्ली- एनसीआर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को रफ्तार तो देगी ही इसका सफर सुरक्षित बनाए रखने के लिए भी यथासंभव कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब इसके दिल्ली मेरठ कॉरीडोर के हर प्लेटफार्म पर स्क्रीन डोर लगाने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो के ट्रैक पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। कभी आत्महत्या के इरादे से ट्रैक पर कूदने के मामले सामने आते हैं तो कभी धक्का मुक्की में या अत्यधिक भीड़ होने पर पांव फिसलकर ट्रैक पर गिरने की आशंका भी बनी रहती है। बहुत बार मेट्रो के दरवाजे के बीच यात्रियों का बैग हाथ या पैर और अन्य सामान फंसने के केस भी प्रकाश में आते रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एनसीआर परिवहन निगम यात्री सुरक्षा पर विशेष जोर दे रहा है।
Read more: यात्री सुरक्षा पर जोर, रैपिड रेल प्लेटफार्म पर स्क्रीन डोर