Friday, July 19, 2019

राजधानी में उमस दिखाएगी तेवर, बारिश का करिए इंतजार

नई दिल्ली
राजधानी में बारिश का जोर अब कम रहेगा, लेकिन उमस दिल्लीवालों का पसीना निकालने आ रही है। दो-तीन दिन बारिश न के बराबर होगी। मौसम विभाग कह रहा है कि तापमान कम रहेगा, सूरज की ताप तो नहीं सताएगी, लेकिन उमस अब परेशान करेगी। अगले सप्ताह भी दिल्ली का मौसम मिलाजुला-सा रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने माना कि राजधानी में अब दो-तीन दिन वैसी बारिश नहीं होगी, जैसी हाल में हुई थी।

कुलदीप ने कहा कि असल में मॉनसून ट्रफ दिल्ली से दूर हो गया है, इसलिए अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। वैसे आगामी दिनों राजधानी के कुछ इलाकों में हलकी बारिश का दौर चलता रहेगा। लेकिन यह दौर उमस पैदा करेगा। अब राजधानी में 90 प्रतिशत से अधिक उमस चलती रहेगी।

राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा। जो सामान्य से दो डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जाएगा जो सामान्य से तीन डिग्री होगा। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर बाद राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के आंकड़े और बता रहे हैं कि आगामी दिनों में तापमान 24 से 33 डिग्री तक रहेगा। इसके चलते सूरज की ताप तो नहीं सताएगी, लेकिन उमस पसीने निकालती रहेगी।

जो आसार दिख रहे हैं, उसके अनुसार अगले सप्ताह भी पूरी राजधानी में झमाझम बारिश नजर नहीं आ रही है, लेकिन मॉनसून का दौर चल रहा है, इसलिए मौसम में बदलाव तेजी से भी हो सकता है। दूसरी ओर मौसम से जुड़ी वेबसाइट स्काईमेट का कहना है कि पिछले 24 घंटों के दौरान, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण कोंकण व गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। अब संभावना है कि आगामी दिनों में उसम रहेगी और बारिश का दौर भी हल्का चलेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: राजधानी में उमस दिखाएगी तेवर, बारिश का करिए इंतजार