Monday, July 22, 2019

कहीं जॉब, कहीं कार के लालच में ठगे जा रहे लोग

नई दिल्ली
दिल्ली का कोई कोना नहीं, जहां ठग वारदात में पीछे हों, फोन से और सड़क पर तो ठगते ही थे अब एयरपोर्ट पर भी बना लिया है गैंग। ऐसे ही तीन ताजा मामलों के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं। यहां चोरों ने अलग-अलग ठिकानों पर वारदातों को अंजाम दिया।

कागज की रद्दी को समझा नकदी, दे बैठीं लाखों के गहने
रोहिणी इलाके में एक बुजुर्ग महिला को रुपये का लालच देकर तीन शातिर बदमाशों ने लाखों की जूलरी ठग ली। बुजुर्ग महिला को जब तक अहसास हुआ, आरोपी वहां से रफूचक्कर हो चुके थे। तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस केस दर्ज कर ठगों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, शांति (65) परिवार के साथ विजय विहार में रहती हैं। देर शाम वह इलाके के पार्क में टहलने गई। पार्क में एक युवक उन्हें मिला। युवक के साथ एक महिला व एक लड़की थी। तीनों उससे बातचीत करने लगे। बातचीत करते हुए तीनों पीड़िता को विश्राम चौक के पास ले आए।

रास्ते में ठगों ने पीड़िता को काले रंग के कपड़े में रुपये दिखाए और कहा कि यह रुपये आप रख लो और गहने दे दो। पीड़िता ठगों की बातों में आई और उन्होंने गले की चेन, कान की बाली व तीन अंगूठी उतारकर ठगों को दे दी। सोने के गहने लेकर ठग मौके से फरार हो गए। इधर पीड़िता ने घर आकर कपड़े को खोला तो उसमें कागज की रद्दी मिली। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर ठगों की पहचान करने में जुटी हुई है।

फोन पर कहा- कार जीते हो, वह मिली नहीं, पैसे गए
लकी ड्रॉ में टाटा सफारी निकलने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, राजा सिंह परिवार के साथ मंगोलपुरी में रहते हैं। प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। पुलिस को बयान दिया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद का नाम नितिन बताया और कहा कि आपका लकी ड्रॉ निकला है। आपकी गाड़ी निकली है। उसके बाद ठग ने पीड़ित से अपना अकाउंट नंबर व डीटेल देने को कहा। पीड़ित ने डीटेल दे दी। उसके बाद ठग ने 4 और 12 हजार रुपये अकाउंट में डलवा लिए। फिर 9 हजार मांगे। पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उसने तुरंत सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एयरपोर्ट पर जॉब का वादा, 1 लाख लेकर दी धमकी
महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहनेवाले एक युवक को टी-3 पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठग लिया गया। आईजीआई एयरपोर्ट थाने में दर्ज मामले के मुताबिक, पीड़ित का नाम सूरज नेजे है। कोल्हापुर के रहनेवाले सूरज ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर उनकी दोस्ती दीपक कुमार नाम के शख्स से हुई थी। उसने उसे आईजीआई एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने की बात कही। 21 जनवरी को दीपक ने सूरज को टी-3 पर मिलने के लिए बुलाया। कहा जल्द नौकरी लगवा दूंगा, साथ ही 20 हजार रुपये ले लिए। 30 हजार रुपये कोलकाता के किसी शुधांशु उपाध्याय के अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए बोला।

30 जनवरी को सूरज ने गांव से 20 हजार रुपये और ट्रांसफर कर दिए। फिर उसने 10 फरवरी को उसे एयरपोर्ट पर बुलाया। दीपक ने उससे 7 हजार रुपये ले लिए। पैसे निकालने के लिए वह एयरपोर्ट के बाहर लगे एक एटीएम में गया। उसमें पैसे नहीं थे। फिर उसने सूरज का कार्ड लेकर खुद ही एयरपोर्ट के अंदर जाकर स्वाइप करके पैसे निकाल लिए। 9 मार्च को फिर 20 हजार रुपये दीपक ने ले लिए और एक ऑफर लेटर दिया। सूरज ने कंपनी के ऑफिस में फोन किया। पता लगा कि कोई लेटर जारी नहीं किया गया है।

यह बात सूरज ने दीपक को बोली तो उसने उसे एयरपोर्ट पर बुला लिया। राजेश नाम के शख्स से मुलाकात कराई, जो एयरपोर्ट के अंदर जाकर उसका लेटर चेक करके आया और कहा कि यह असली है। सूरज ने दीपक से उसके पैसे वापस करने के लिए बोला, लेकिन उसके पैसे नहीं दिए। उलटा धमकी दी कि उसके पापा पुलिस में है। पीड़ित को जान से मारने की भी धमकी दी गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कहीं जॉब, कहीं कार के लालच में ठगे जा रहे लोग