Monday, July 1, 2019

मेट्रो की सुरक्षा के लिए तैनात होंगे 5000 एक्स्ट्रा जवान

नई दिल्ली
मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए सीआईएसएफ के 5000 जवान तैनात किए जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन जवानों की तैनाती की मंजूरी दे दी है। रविवार को अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने मेट्रो के नेटवर्क में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए उप महानिरीक्षक रैंक पद में भी एक आब्जर्वर पद की भी बढ़ोतरी की है।

दिल्ली मेट्रो में मौजूदा समय में करीब 9,000 सीआईएसएफ जवान तैनात हैं। यह करीब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के करीब 370 किलोमीटर क्षेत्र में फैले 270 स्टेशनों की रक्षा करते हैं। इसमें नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद के इलाके भी शामिल हैं।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के दिल्ली मेट्रो सुरक्षा इकाई के 9,000 सीआईएसएफ जवानों में से 7,000 रेगुलर या या आवंटन आधार पर तैनात होते हैं, जबकि अन्य नए मार्गों और स्टेशनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ‘आंतरिक सुरक्षा पैटर्न’या फिर जरूरत के हिसाब से उधार लिए जाते हैं। दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा बलों की बढ़ी हुई संख्या के बाद दिल्ली मेट्रो सबसे ज्यादा संख्या में सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती वाला बन जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मेट्रो की सुरक्षा के लिए तैनात होंगे 5000 एक्स्ट्रा जवान