Wednesday, July 17, 2019

300 इलेक्ट्रिक बसें लाएगा DTC, जल्द खरीदारी शुरू

नई दिल्ली
दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ाने के महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट पर डीटीसी ने काम शुरू कर दिया है। बोर्ड मीटिंग में योजना को मंजूरी मिलने के बाद बसों की खरीदने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। आज डीटीसी की ओर से 300 बसों के लिए टेंडर मांगे जाएंगे। मंगलवार शाम तक इस संबंध में तमाम प्रक्रियाएं पूरी कर ली गईं। अधिकारियों का कहना है कि सबसे पहले एक सलाहकार एजेंसी को निुयक्त किया जाएगा, जो कि खरीदारी, बोली लगाने से संबंधित तमाम प्रक्रियाएं पूरा करेगी। आज से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसके बाद आगे का काम शुरू होगा।

बसों को सड़कों पर आने में लगेगा समय
दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने को लेकर 2018 से ही घोषणा कर रही है। इसमें क्लस्टर स्कीम के तहत बसें शुरू करने को लेकर प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। यह बसें एसी होंगी। क्लस्टर के साथ ही डीटीसी अपने बेड़े में भी इलेक्ट्रिक बसें लाने की तैयारी में है। हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि यह बसें एसी होंगी या नॉन एसी।

यह सभी बसें लो फ्लोर वाली होंगी, जिनकी लंबाई कम से कम 12 मीटर तय की गई है, ताकि ज्यादा पैसेंजर यात्रा कर सकें। अगर कोई अचड़न नहीं आई तो भी तमाम प्रक्रिया को पूरा होने में दिसंबर 2019 तक का समय लग जाएगा, यानी डीटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें अगले साल तक शामिल हो पाएंगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 300 इलेक्ट्रिक बसें लाएगा DTC, जल्द खरीदारी शुरू