Wednesday, July 31, 2019

पेट्रोल पंप का लालच, बुजुर्ग दंपती ने गंवाए 1.23 करोड़

नई दिल्ली
एक बुजुर्ग दंपती ने एक प्रॉपर्टी बेची तो खरीदार से पारिवारिक रिश्ते बन गए। खरीदार ने दावा किया कि वह ग्रीन पार्क एक्सटेंशन स्थित एक हॉस्पिटल का मालिक है। अपना ताल्लुक ओडिशा की शाही फैमिली से बताया। इस दौरान बुजुर्ग दंपती ने कारोबार में जरूरत पड़ने पर शख्स की पैसों से भी मदद की। लेकिन पेट्रोल पंप में पार्टनरशिप देने के नाम पर उसने दंपती से 1 करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए। शुरुआती जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, कुलदीप कौर वेस्टर्न अवेन्यू सैनिक फॉर्म में पति दीपिंदर सिंह के साथ रहती हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि उनके पति ने 28 अप्रैल 2017 को साकेत की एक प्रॉपर्टी बेची थी। खरीदार बिकास कुमार साहू ‘सिंहदेव’ और उसकी पत्नी निखिला जोसफ से उनके फैमिली रिलेशन बन गए। उन्होंने खुद को ग्रीन पार्क एक्सटेंशन के एक नामी प्राइवेट अस्पताल का डायरेक्टर बताया।

कुलदीप का दावा है कि मार्च 2018 में दोनों ने उनसे अस्पताल के लिए मदद मांगी। जुलाई 2018 में बिकास ने दावा कि उनके पिता की पेट्रोलियम मिनिस्ट्री में अच्छी पकड़ है। ग्रीन पार्क एरिया में उन्हें एक पेट्रोल पंप अलॉट हो गया है। उन्होंने दंपती से साझेदार बनने को कहा। दंपती राजी हो गए तो तीस साल के लिए मिले पंप की पार्टनरशिप के लिए एक करोड़ 40 लाख रुपये की डिमांड की। इसके बाद एक करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपये ले लिए गए। उसके बाद ठगी का पता चला। मामले में क्राइम ब्रांच के अफसर और पीड़ित ज्यादा बात नहीं करना चाहते।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पेट्रोल पंप का लालच, बुजुर्ग दंपती ने गंवाए 1.23 करोड़