Saturday, June 29, 2019

NDMC के आदेश के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन

नई दिल्ली
दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने पोस्टर और बैनर के साथ बड़ी संख्या में एनडीएमसी के आदेश के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल भी मौजूद रहे।

दिल्ली के कनॉट प्लेस (सीपी) के इनर सर्किल में रविवार और सोमवार को गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगाने का प्रस्ताव एनडीएमसी ने जारी किया। शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक यहां वाहनों के आने-जाने पर रोक रहेगी। प्रदूषण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एनडीएमसी ने यह फैसला किया है, लेकिन व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं।

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने पहले शनिवार और रविवार को पाबंदी लगाने का फैसला किया था। हालांकि, व्यापारियों ने इस कदम का विरोध किया और कहा कि इससे उनके व्यापार पर असर पड़ेगा। एनडीएमसी ने इसके बाद रविवार और सोमवार के लिए यह आदेश जारी किया है, लेकिन व्यापारी इसका भी विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि इस कदम से व्यापार को नुकसान होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: NDMC के आदेश के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन