Sunday, June 30, 2019

तिहाड़ में JJP नेता अजय चौटाला की सेल से मिला मोबाइल

नई दिल्ली
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अजय चौटाला की जेल से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। अजय जननायक जनता पार्टी के नेता हैं और सांसद रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन को खुफिया जानकारी मिली थी कि वह जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

तिहाड़ जेल के डीजी अजय कश्यप ने अजय चौटाला की सेल से मोबाइल फोन मिलने की पुष्टि कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाती है। शनिवार को मिली खुफिया सूचना के आधार पर तिहाड़ जेल नंबर 2 में छापेमारी की गई, जिसमें अजय चौटाला की सेल से मोबाइल फोन बरामद हुआ। अजय चौटाला को सेल नंबर 34 में रखा गया है।


बताया जा रहा है कि मामले में कार्रवाई के तहत अजय को मिलने वाली फरलो को रोका जा सकता है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और बेटे व पूर्व सांसद अजय चौटाला हरियाणा शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। दोनों को एक ही जेल में रखा गया है, हालांकि दोनों की सेल अलग-अलग हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: तिहाड़ में JJP नेता अजय चौटाला की सेल से मिला मोबाइल