वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली के इकलौते वेस्ट टु वंडर पार्क में रविवार को घूमने जानेवाले लोगों को अब पहले की तुलना में अधिक एंट्री फीस देनी होगी। साउथ एमसीडी ने 30 जून यानी आज से एंट्री फीस दोगुनी कर दी है। रविवार के अलावा बाकी दिनों में एंट्री फीस सामान्य रहेगी। रविवार को 12 साल से 65 साल के उम्र के लोगों के लिए एंट्री फीस 100 रुपये, 3 साल से 12 साल के बच्चों के लिए एंट्री फीस 50 रुपये और एमसीडी स्कूलों को छोड़कर बाकी स्कूलों के बच्चों की एंट्री फीस इस दिन 40 रुपये तय की गई है।
अफसरों का कहना है कि यह भी संभव है कि गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद पार्क में घूमने वालों की संख्या कम हो सकती है और तब रविवार को एंट्री फीस पहले की तरह ही कर दी जाए।
एमसीडी अफसरों का कहना है कि सराय काले खां के पास स्थित वेस्ट टु वंडर पार्क के निर्माण के दौरान यह किसी को उम्मीद नहीं थी कि इतनी अधिक भीड़ होगी। एमसीडी अफसरों को उम्मीद थी कि पार्क में 1500 से अधिक लोग नहीं आएंगे। इसी हिसाब से वहां 50-60 गाड़ियों के लिए पार्किंग बनाई गई लेकिन, थोड़े ही दिनों में इस पार्क में आनेवालों की संख्या में इतना अधिक इजाफा हो गया कि अब एमसीडी के लिए भीड़ कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है। अकेले रविवार को 15000- 20000 तक लोग आ रहे हैं।
इससे सबसे बड़ी समस्या रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम की हो गई है। पार्किंग की सुविधा न होने के कारण जाम की समस्या और भयंकर हो गई है। इसे देखते हुए एमसीडी ने एंट्री फीस में बढ़ोतरी की है। बुजुर्गों और तीन साल तक के बच्चों के लिए कोई एंट्री फीस नहीं होगी।
रविवार को होने वाली भीड़ से रिंग रोड पर जाम खत्म करने के लिए अब एमसीडी ने यहां मल्टिलेवल पार्किंग बनाने का प्लान बनाया है। एमसीडी अफसरों का कहना है कि यहां केवल 50-60 गाड़ियों को खड़ी करने के लिए पार्किंग बनाई गई है लेकिन रविवार को जो 15,000-20,000 लोग आते हें, उनमें से ज्यादातर लोग कार से ही आते हैं। यहां पार्किंग सुविधा बेहद जरूरी हो गई है। इसलिए एमसीडी पार्क के पास में ही स्थित डीडीए के मिलेनियम पार्क के लिए जो जमीन खाली पड़ी है, उसमें पार्किंग बनाने का प्लान बनाया है। करीब 1,000 वर्ग मीटर एरिया में यहां 200 गाड़ियों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी।
दिल्ली के इकलौते वेस्ट टु वंडर पार्क में रविवार को घूमने जानेवाले लोगों को अब पहले की तुलना में अधिक एंट्री फीस देनी होगी। साउथ एमसीडी ने 30 जून यानी आज से एंट्री फीस दोगुनी कर दी है। रविवार के अलावा बाकी दिनों में एंट्री फीस सामान्य रहेगी। रविवार को 12 साल से 65 साल के उम्र के लोगों के लिए एंट्री फीस 100 रुपये, 3 साल से 12 साल के बच्चों के लिए एंट्री फीस 50 रुपये और एमसीडी स्कूलों को छोड़कर बाकी स्कूलों के बच्चों की एंट्री फीस इस दिन 40 रुपये तय की गई है।
अफसरों का कहना है कि यह भी संभव है कि गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद पार्क में घूमने वालों की संख्या कम हो सकती है और तब रविवार को एंट्री फीस पहले की तरह ही कर दी जाए।
एमसीडी अफसरों का कहना है कि सराय काले खां के पास स्थित वेस्ट टु वंडर पार्क के निर्माण के दौरान यह किसी को उम्मीद नहीं थी कि इतनी अधिक भीड़ होगी। एमसीडी अफसरों को उम्मीद थी कि पार्क में 1500 से अधिक लोग नहीं आएंगे। इसी हिसाब से वहां 50-60 गाड़ियों के लिए पार्किंग बनाई गई लेकिन, थोड़े ही दिनों में इस पार्क में आनेवालों की संख्या में इतना अधिक इजाफा हो गया कि अब एमसीडी के लिए भीड़ कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है। अकेले रविवार को 15000- 20000 तक लोग आ रहे हैं।
इससे सबसे बड़ी समस्या रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम की हो गई है। पार्किंग की सुविधा न होने के कारण जाम की समस्या और भयंकर हो गई है। इसे देखते हुए एमसीडी ने एंट्री फीस में बढ़ोतरी की है। बुजुर्गों और तीन साल तक के बच्चों के लिए कोई एंट्री फीस नहीं होगी।
रविवार को होने वाली भीड़ से रिंग रोड पर जाम खत्म करने के लिए अब एमसीडी ने यहां मल्टिलेवल पार्किंग बनाने का प्लान बनाया है। एमसीडी अफसरों का कहना है कि यहां केवल 50-60 गाड़ियों को खड़ी करने के लिए पार्किंग बनाई गई है लेकिन रविवार को जो 15,000-20,000 लोग आते हें, उनमें से ज्यादातर लोग कार से ही आते हैं। यहां पार्किंग सुविधा बेहद जरूरी हो गई है। इसलिए एमसीडी पार्क के पास में ही स्थित डीडीए के मिलेनियम पार्क के लिए जो जमीन खाली पड़ी है, उसमें पार्किंग बनाने का प्लान बनाया है। करीब 1,000 वर्ग मीटर एरिया में यहां 200 गाड़ियों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: संडे को वंडर पार्क देखने को देनी होगी डबल एंट्री फीस