Saturday, May 25, 2019

दिल्ली अग्निशमन विभाग कोचिंग संस्थानों का ऑडिट करेगा

नई दिल्ली
दिल्ली अग्निशमन सेवा राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों का ऑडिट सोमवार से करने की योजना बना रहा है ताकि भविष्य में सूरत जैसी दुखद घटना को टाला जा सके। सूरत में 22 छात्र-छात्राओं की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि ऐसे छोटे कोचिंग संस्थान जो वैसी इमारत में चल रहे हैं जिसकी ऊंचाई 15 मीटर से कम है तो वह सीधे तौर पर अग्नि विभाग के दायरे में नहीं आते हैं।

दिल्ली मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया, 'वैसे छोटे कोचिंग संस्थान जो 15 मीटर से कम ऊंचाई वाली इमारत में चल रहे हैं, वह हमारे दायरे में नहीं आते हैं लेकिन हम सोमवार से वैसे कोचिंग संस्थानों का ऑडिट करेंगे जो 15 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्र में चल रहे हैं और इसकी जांच करेंगे कि उन्होंने लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है या नहीं, और जिन्होंने आवेदन नहीं दिया है उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।' शुक्रवार को सूरत में एक इमारत में आग लगने से एक कोचिंग संस्थान के 22 छात्र-छात्राओं की मौत हो गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली अग्निशमन विभाग कोचिंग संस्थानों का ऑडिट करेगा