Friday, May 3, 2019

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट बदली, बारिश से मौसम सुहावना

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश शुरू हुई। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। हालांकि, मौसम विभाग ने भी दिन के बाद हल्की बारिश का अनुमान जताया था। बारिश के कारण कुछ जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी पैदा हो गई है।

दिन के वक्त दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप थी और हल्का बादल छाया हुआ था लेकिन शाम में आसमान घने बादलों से घिर गया और बारिश शुरू हो गई जिससे तापमान में हल्की गिरावट आई है। बता दें कि गुरुवार दोपहर को भी दिल्ली में धूल भरी आंधी के बाद हल्की बारिश हुई थी जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी।

राजधानी दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट बदली, बारिश से मौसम सुहावना