Saturday, May 4, 2019

केजरीवाल का 'नाचनेवाला' तंज, तिवारी का 'पूर्वांचली' पलटवार

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को 'नाचनेवाला' कहने का मामला तूल पकड़ चुका है। अब मनोज तिवारी ने भी इसपर पलटवार करते हुए इसे पूर्वांचल का अपमान बताया है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल का एक विडियो सामने आया था, जिसमें वह रोड शो के दौरान तिवारी पर बयान देते हैं।

पढ़ें: किधर जाएगा नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली का मुसलमान?

यह रोडशो उन्होंने शुक्रवार को सोनिया विहार से सीलमपुर तक निकाला था। उस दौरान वह नॉर्थ ईस्ट सीट से आप के उम्मीदवार दिलीप पांडे के लिए वोट मांग रहे थे। रैली में केजरीवाल ने कहा, 'मनोज तिवारी नाचता बहुत अच्छा है। पांडे जी को नाचना नहीं आता। काम करना आता है। इस बार काम करनेवाले को वोट देना, नाचनेवाले को वोट मत देना।'


अब इसपर मनोज तिवारी का बयान आया। इसे पूर्वांचल का अपमान बताते हुए तिवारी ने कहा, 'मुझे गाली देकर उन्होंने सीधा पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है। अब वही लोग उन्हें इसका परिणाम बताएंगे।'


बता दें कि दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट इसबार वीआईपी सीट बन गई है। इसपर बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के सामने कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित और आप नेता दिलीप पांडे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: केजरीवाल का 'नाचनेवाला' तंज, तिवारी का 'पूर्वांचली' पलटवार