येलो लाइन पर परिचालन ठप होने की घटना को अभी लोग भूले भी नहीं हैं कि शनिवार को वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-फरीदाबाद-बल्लभगढ़) पर मेट्रो ने यात्रियों को परेशान किया। असल में वायलेट लाइन पर लाल किला से कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के बीच के भूमिगत (सुरंग) कॉरिडोर पर जल भराव से मेट्रो की रफ्तार धीमी कर दी गई। भूमिगत कॉरिडोर में रिसाव के कारण कॉरिडोर पर पानी भरा था। बाद में ट्रैक सर्किट में खराबी आ गई। सुबह सवा सात बजे से करीब पांच घंटे तक मेट्रो का परिचालन प्रभावित रहा। इस दौरान धीमी गति से मेट्रो का परिचालन हुआ। इस कारण सुबह व्यस्त समय में यात्रियों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ा।
Read more: वॉयलेट लाइन की सुरंग में भरा पानी, पांच घंटे परिचालन रहा प्रभावित