Wednesday, May 29, 2019

दिल्ली सचिवालय में जल्द क्रेच बनाने की योजना

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार अब दिल्ली सचिवालय में एक शिशु गृह (क्रेच) बनाने की योजना पर काम रही है, ताकि कार्यरत महिला कर्मचारियों को फायदा मिल सके। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक पत्र लिखकर सचिवालय को यह निर्देश दिया है।

उन्होंने पत्र में कहा, 'यह बहुत गर्व की बात है कि दिल्ली सरकार में बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी हैं। हालांकि, ऐसी महिलाओं के लिए विशेषकर कामकाजी के लिए काम के साथ जीवन में संतुलन बनाना आसान नहीं है और संगठनों की यह जिम्मेदारी है कि महिलाओं की कामकाजी परिस्थितियों में सुधार लाएं।' उपमुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग को 15 जून तक योजना पेश करने का आदेश दिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली सचिवालय में जल्द क्रेच बनाने की योजना