Sunday, May 26, 2019

कोचिग सेंटरों में आगजनी की घटना से निपटने के नहीं हैं इंतजाम

गुजरात के कोचिग सेंटर में आग की घटना में छात्रों की हुई मौत ने पूरे देश को सोचने पर मजबूर कर दिया है आखिरकार आगजनी से निपटने के लिए सावधानी क्यों नहीं बरती जाती. ? इसे लेकर बनाए गए दिशा-निर्देशों का पालन तो दूर ऐसी घटनाओं के लिए लापरवाह लोगों पर सख्त कार्रवाई भी नहीं होती। इन हालातों में अब दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे कोचिग सेंटर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इसके मद्देनजर उत्तरी पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में चल रहे कोचिग सेंटरों की बात करें तो मुखर्जी नगर और जीटीबी नगर इलाके ऐसे हैं जहां सबसे अधिक संख्या में कोचिग सेंटर चलाए जा रहे हैं जिनमें आग की घटनाओं से बचाव के लिए इंतजाम तो दूर फायर एनओसी के सर्टिफिकेट भी नहीं होते। इलाके में रहने वाले स्थानीय लोगों का भी यही मानना है कि दुर्भाग्यवश यदि कभी आग की घटना होती है तो यहां बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हो सकता है।
Read more: कोचिग सेंटरों में आगजनी की घटना से निपटने के नहीं हैं इंतजाम