नई दिल्ली
दिल्ली में बीजेपी के मौजूदा पांच सांसदों ने 2019 के लोकसभा चुनाव में दोबारा अपनी सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की। बीजेपी दिल्ली की सभी सात सीटों को अपनी झोली में डालने में सफल रही।
पार्टी ने पांच सांसदों को दोबारा टिकट दिया था। दो सीटों पर उसने नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा। नए उम्मीदवारों में गायक से नेता बने हंसराज हंस और क्रिकेट से राजनीति में आए गौतम गंभीर शामिल हैं। दिल्ली के बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने उत्तर पूर्व दिल्ली में कांग्रेस की दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 3.6 लाख से ज्यादा मतों से हराया।
बीजेपी के पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने जीतने का अपना 2014 का रिकॉर्ड तोड़ा। इस बार वह 5,78,486 मतों से जीते। नई दिल्ली की मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन को 2.5 लाख मतों से हराया। दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी और चांदनी चौक के सांसद हर्षवर्धन भी अपनी सीट बरकरार रखने में सफल रहे। दोनों को क्रमश: 3,67 लाख और 2.28 लाख मतों से जीत हासिल हुई।
मोदी लहर पर सवार होकर बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों को जीतने में सफल रही। उसके सभी उम्मीदवारों को 50 फीसदी से ज्यादा मत मिले। वहीं कांग्रेस ने पिछले पांच साल में पहली बार आप के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया।
दिल्ली में बीजेपी के मौजूदा पांच सांसदों ने 2019 के लोकसभा चुनाव में दोबारा अपनी सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की। बीजेपी दिल्ली की सभी सात सीटों को अपनी झोली में डालने में सफल रही।
पार्टी ने पांच सांसदों को दोबारा टिकट दिया था। दो सीटों पर उसने नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा। नए उम्मीदवारों में गायक से नेता बने हंसराज हंस और क्रिकेट से राजनीति में आए गौतम गंभीर शामिल हैं। दिल्ली के बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने उत्तर पूर्व दिल्ली में कांग्रेस की दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 3.6 लाख से ज्यादा मतों से हराया।
बीजेपी के पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने जीतने का अपना 2014 का रिकॉर्ड तोड़ा। इस बार वह 5,78,486 मतों से जीते। नई दिल्ली की मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन को 2.5 लाख मतों से हराया। दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी और चांदनी चौक के सांसद हर्षवर्धन भी अपनी सीट बरकरार रखने में सफल रहे। दोनों को क्रमश: 3,67 लाख और 2.28 लाख मतों से जीत हासिल हुई।
मोदी लहर पर सवार होकर बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों को जीतने में सफल रही। उसके सभी उम्मीदवारों को 50 फीसदी से ज्यादा मत मिले। वहीं कांग्रेस ने पिछले पांच साल में पहली बार आप के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: दिल्ली: 5 मौजूदा BJP सांसद दोबारा जीतने में सफल रहे