Saturday, May 25, 2019

दिल्ली में 15,000 से ज्यादा वोट पोस्टल बैलट से पड़े

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव 2019 में राजधानी दिल्ली में 15,000 से ज्यादा वोट पोस्ट बैलट के जरिए डाले गए। पोस्टल बैलट के जरिए डाले गए वोटों में 131 नोटा कैटिगरी में पड़े। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल 15,235 वोट पोस्टल बैलट के जरिए डाले गए।

पोस्टल बैलट के जरिए सबसे ज्यादा 4,514 वोट पश्चिमी दिल्ली में जबकि 3,249 वोट नई दिल्ली में गिने गए। पश्चिमी दिल्ली में ही पोस्टल बैलट के जरिए सबसे ज्यादा 'नन ऑफ द एबव' (नोटा) वोट 54 डाले गए।

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में पोस्टल बैलट के जरिए 11 नोटा समेत कुल 1,120 वोट पड़े। वहीं पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली में पोस्टल बैलट के जरिए क्रमशः 1,507 और 1,485 वोट डाले गए। चांदनी चौक और दक्षिणी दिल्ली में क्रमशः 1,469 और 1,711 वोट पोस्टल बैलट के जरिए पड़े।

चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, पोस्टल बैलट की सुविधा में कोई वोटर अपना वोट इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट पेपर्स (ETBP) के जरिए डालता है। यानी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र नहीं जाना होता। यह सुविधा सर्विस वोटर्स यानी सुरक्षाबलों, पुलिस और चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी अधिकारी व देश से बाहर पोस्टेड अधिकारियों व उनके परिवारों के लिए उपलब्ध है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में 15,000 से ज्यादा वोट पोस्टल बैलट से पड़े