वेलकम इलाके में कुछ युवकों ने रविवार रात फूल कारोबारी की घर के बाहर ही गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मेहताब अली (40) के रूप में हुई है। इस वारदात के दौरान वहां से गुजर रहे पड़ोसी युवक आयुष (18) को पैर में गोली लग गई। जख्मी हालत में उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हत्या से कुछ देर पहले मेहताब का अपने दोस्त मुशीर से झगड़ा हुआ था। परिवार वालों का आरोप है कि मुशीर के बेटे ने अपने साथियों संग मिलकर मेहताब को गोलियां मारकर हत्या की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
Read more: फूल कारोबारी की घर के बाहर गोलियां मारकर हत्या