दिल्ली में किसी ऑटो में बैठे और मंजिल तक पहुंचने के बीच ऑटो चालक आपसे बातों-बातों में देश की सियासत और मतदान पर आपका रुख पूछे तो इसे सामान्य बातचीत मत मानिएगा। हो सकता है वह चालक किसी राजनीतिक दल या विचारधारा वाले संगठन से जुड़ा हुआ हो।
Read more: दिल्ली और देश का राजनीतिक मिजाज भांप रहे हैं ऑटो वाले