Friday, March 1, 2019

कल खुल जाएगा धौलाकुआं फ्लाइओवर

नई दिल्ली
धौलाकुआं मेट्रो स्टेशन के समीप बनाया जा रहा फ्लाईओवर शनिवार को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। इस फ्लाइओवर के चालू होने से एयरपोर्ट से सरदार पटेल मार्ग की ओर जाने वाले वाहनों को मेट्रो स्टेशन के समीप स्टेशन रोड रेडलाइट पर रुकने की जरूरत नहीं होगी। दावा किया जा रहा है कि इस फ्लाइओवर से इस सिग्नल पर लगने वाला जाम समाप्त होगा और एयरपोर्ट की ओर आने जाने वाले वाहन चालकों का वक्त बचेगा।

फ्लाइओवर को तैयार करने वाले नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के इंजिनियरों का कहना है कि यह फ्लाइओवर 136 दिन में तैयार किया गया है। हालांकि इस प्रॉजेक्ट के तहत अभी और भी कार्य होना है लेकिन इस तिराहे पर ट्रैफिक जाम की मुख्य वजह यही सिग्नल था, जिसके उपर यह फ्लाइओवर बना दिया गया है। इस तरह से यह तिराहा अब सिग्नल फ्री हो जाएगा।

हालांकि, इस प्रॉजेक्ट के तहत अभी स्टेशन रोड की ओर से सरदार पटेल मार्ग की ओर जाने वाले ट्रैफिक के लिए जो छोटा फ्लाईओवर बनाया जाना है, उसका कार्य अभी चल रहा है। रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टरी का कहना है कि दरअसल, इस सिग्नल की वजह से ही एयरपोर्ट आते जाते वक्त सबसे अधिक दिक्कत होती थी। भारी ट्रैफिक होने की वजह से सिग्नल पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती थीं। ऐसे में सिर्फ तीन किलोमीटर का रास्ता तय करने में वाहन चालकों को 10 से 30 मिनट का वक्त लगता था। चूंकि इस रोड से ही वीवीआईपी मूवमेंट भी होती है। ऐसे में जब वीवीआईपी मूवमेंट हो रही होती थी तो उस वक्त यहां और लंबा वक्त लगता था।

मंत्रालय का कहना है कि हालांकि इस प्रॉजेक्ट पर निर्माण कार्य 274 दिन पहले शुरू किया गया था लेकिन कई तरह की बंदिशें लगने, प्रदूषण की वजह से कार्य रोकने और वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से लगभग 136 दिन के बराबर का समय बर्बाद हुआ और शेष 136 दिन में निर्माण कार्य पूरा किया गया। इससे अब एयरपोर्ट से धौला कुआं की ओर जाने वाली सड़क भी चौड़ी हो गई है। यह पूरा कॉरिडोर छह से आठ लेन का हो गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कल खुल जाएगा धौलाकुआं फ्लाइओवर