Friday, March 1, 2019

6 मीटर से कम चौड़ी सड़क पर बने रेस्तरां होंगे सील

नई दिल्ली
साउथ एमसीडी एरिया के नियमित, अवैध और दूसरे इलाकों में चलने वाले उन सभी रेस्टोरेंट के खिलाफ एमसीडी कार्रवाई करेगा, जो 6 मीटर से कम चौड़ी सड़क पर हैं। इसके लिए एमसीडी ने एक स्पेशल पॉलिसी तैयार की है, जिसे शुक्रवार को स्टैंडिंग कमिटी की मीटिंग में पास किया गया।

साउथ एमसीडी स्टैंडिंग कमिटी की चेयरमैन शिखा राय के अनुसार, करोल बाग स्थित अर्पित होटल में आगजनी की घटना के बाद एमसीडी अफसरों ने महिपालपुर, हौजखास और अन्य कई इलाकों में स्थित रेस्टोरेंट मालिकों को सीलिंग का नोटिस जारी किया था। अफसरों का तर्क था कि सभी रेस्टोरेंट ऐसी सड़कों पर चल रहे हैं, जो 6 मीटर से कम चौड़ी हैं। इनमें आगजनी के दौरान दमकल की गाड़ियां भी नहीं पहुंच सकतीं। वहीं, रेस्टोरेंट मालिकों की यह शिकायत थी कि एमसीडी 2017 के बाद लाइसेंस भी रिन्यू नहीं कर रहा था।

चेयरमैन के अनुसार, रेस्टोरेंट मालिकों को राहत देने के लिए स्पेशल पॉलिसी बनाई गई है। इसके तहत रेस्टोरेंट मालिकों का लाइसेंस रिन्यू किया जा सकता है। जिन लोगों का लाइसेंस 2017 से रिन्यू नहीं किया गया है, अब वे लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन, आवेदन के साथ ही उन्हें ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट, पेन कार्ड की कॉपी, पहचानपत्र और साइट प्लान की कॉपी भी उपलब्ध करानी होगी। साइट प्लान में अगर रोड की चौड़ाई 6 मीटर या इससे अधिक है, तभी लाइसेंस रिन्यू किया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 6 मीटर से कम चौड़ी सड़क पर बने रेस्तरां होंगे सील