Monday, February 25, 2019

बारिश: राष्ट्रपति का विमान IGI पर नहीं उतर सका

नई दिल्ली
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का वीआईपी प्लेन खराब मौसम की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाया। उनकी फ्लाइट को यहां लैंड कराने की कोशिश की गई लेकिन पायलट इसमें कामयाब नहीं हो पाए। अंत में राष्ट्रपति की फ्लाइट के मार्ग को बदलकर अन्य एयरपोर्ट की ओर भेज दिया गया। खराब मौसम की वजह से करीब 20 फ्लाइट्स के मार्ग बदले गए। इनमें से अधिकतर फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट के एयर स्पेस से जयपुर एयरपोर्ट भेजा गया। इस कारण दिल्ली से टेकऑफ करने वाली 70 से अधिक फ्लाइट 15 मिनट से 30 मिनट की देरी से उड़ान भर सकीं।

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम को आईजीआई एयरपोर्ट पर कई वजहों से एयर ट्रैफिक प्रभावित हुआ। इनमें खराब मौसम तो रहा ही, साथ ही वीआईपी मूवमेंट और वॉर मेमोरियल की वजह से यहां के एक रनवे को बंद करना भी अहम रहा। बताया जाता है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की फ्लाइट को यहां सोमवार शाम 6.37 बजे लैंड करना था। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि यह वीआईपी फ्लाइट लैंड नहीं कर सकी। इसके बाद कोई रिस्क ना लेते हुए राष्ट्रपति के प्लेन को दूसरे एयरपोर्ट भेज दिया गया।

इसी तरह से अन्य पैसेंजर फ्लाइट भी खराब मौसम और वीआईपी मूवमेंट की वजह से प्रभावित हुईं। बार-बार खराब हो रहे मौसम ने यहां और अधिक समस्या पैदा की। एक रनवे नंबर-09 को कुछ देर के लिए बंद भी करना पड़ा। खबर लिखे जाने तक आईजीआई एयरपोर्ट से टेकऑफ और लैंड करने वाली काफी फ्लाइट लाइन में लगी हुई थीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बारिश: राष्ट्रपति का विमान IGI पर नहीं उतर सका