Thursday, February 21, 2019

फोन पर ऊंची आवाज में कर रहा था बात, नाबालिग ने कर दी हत्या

नई दिल्ली
फोन पर तेज आवाज में बात करना एक 28 साल के शख्स को भारी पड़ गया। एक नाबालिग को फोन पर ऊंची आवाज इतनी नागवार गुजरी कि उसने उसकी हत्या कर दी। मामला साउथईस्ट दिल्ली के जसोला गांव का है और घटना सोमवार की। मामूली सी बात पर हत्या की इस वारदात के आरोपी नाबालिग को अरेस्ट तर सुधार गृह भेज दिया गया है।

अडिशनल डीसीपी(साउथईस्ट) घनश्याम बंसल ने इस वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित का नाम अमित है और आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जा चुकी है। सोमवार शाम को अमित पार्क में घायल अवस्था में मिला था, उसके सिर में काफी चोटें लगी थीं। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक अमित की नाबालिग से कहासुनी हुई थी, इस आधार पर नाबालिग की पहचान कर उसे अरेस्ट कर लिया गया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसने अमित पर पत्थर से वार किया था। उसने बताया कि वह पार्क में टहल रहा था, तब अमित तेज आवाज में फोन पर बातें कर रहा था। उसने आवाज़ धीमी रखने के लिे कहा, लेकिन अमित नहीं माना। इसी बात पर दोनों में बहस हो गई और गुस्से में उसने पत्थर उठाकर उसके सिर पर वार कर दिए। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया।

जांच अधिकारियों ने बताया कि दोनों के बीच कोई रंजिश नहीं थी। जांच में जुटी टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं औक साथ ही आरोपी नाबालिग के परिजनों से भी बात कर रही हैं। घटनाल्थल से फरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फोन पर ऊंची आवाज में कर रहा था बात, नाबालिग ने कर दी हत्या