लक्ष्मीनगर इलाके से की गई एक फोन कॉल ने पुलिस महकमे के होश उड़ा दिए। बुधवार देर रात एक युवक ने दिल्ली पर परमाणु हमला होने और राष्ट्रपति भवन को उड़ाने के बारे में सूचना दी। मामले की जांच में स्थानीय पुलिस के साथ आइबी और स्पेशल सेल भी सक्रिय हो गए। तुरंत फोन करने वाले युवक तक जांच एजेंसियां पहुंच गई। उससे गहन पूछताछ की गई तो पता चला कि वह चार्टर्ड एकाउंटेंट का छात्र है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक युवक मानसिक बीमारी (ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसॉर्डर) से ग्रसित है। उसका इहबास में इलाज चल रहा है। इस वजह से पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया।
Read more: परमाणु हमले की झूठी सूचना से सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़े