Thursday, February 21, 2019

गठबंधन पर शीला ने केजरीवाल को बताया झूठा

नई दिल्ली
दिल्ली कांग्रेस की कमान संभाल रहीं शीला दीक्षित ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बार-बार आग्रह करने के बाद भी कांग्रेस गठबंधन के लिए तैयार नहीं हो रही है। शीला ने सवाल उठा दिया है कि केजरीवाल ने किस आधार पर यह दावा किया, जबकि उन्होंने एक बार भी गठबंधन के मुद्दे पर कांग्रेस से बात नहीं की है।


दिल्ली के सीम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को चांदनी चौक में आयोजित रैली में कहा था कि उनकी पार्टी के नेता बीजेपी को दिल्ली की सातों सीटों से हराने के लिए कांग्रेस से गठबंधन के लिए मना-मनाकर थक गए, लेकिन वह नहीं मान रही।

पढ़ें: केजरीवाल बोले, गठबंधन के लिए कांग्रेस को मना-मनाकर थक गए हम

उधर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बार-बार कांग्रेस से गठबंधन के इस ‘निवेदन’ से प्रदेश कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता खासे हैरान होने के साथ-साथ खुश भी नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता मान रहे हैं कि सीएम का बार-बार गठबंधन का आग्रह इस बात को दर्शा रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस का जनाधार बढ़ रहा है। कांग्रेसी नेता यह भी कह रहे हैं कि सीएम के बयान इस डर को उजागर कर रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार दिल्ली में अब कमजोर हो रही है।

पढ़ें: गठबंधन का ऐसा आग्रह कांग्रेस को कर रहा 'हैरान'

सूत्रों का कहना है कि आज कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन को लेकर चुनाव कमिटी की बैठक है। इस बैठक में मांग की जा सकती है कि पार्टी को किसी भी गठबंधन से परहेज करना चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गठबंधन पर शीला ने केजरीवाल को बताया झूठा